दिवाली से पहले हरियाणा में लूट की बड़ी वारदात हो गई है। सोनीपत में शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े हथियारबंद लुटेरों ने एक ज्वेलरी शॉप पर धावा बोला और मालिक पर पिस्तौल की बट से हमला करके कैश, सोना-चांदी लेकर फरार हो गए। लुटेरे बाइक पर आए थे। लुटेरों के हमले से जहां ज्वेलरी शॉप के मालिक का लहूलुहान हालत में इलाज कराया गया है तो वहीं बताया जा रहा है कि, लुटेरे लाखों में कैश, सोना-चांदी ले उड़े हैं।
घटनास्थल से थाना सदर कुछ ही दूरी पर स्थिति है। वारदात को अंजाम देकर बदमाशा आसानी से भाग निकले। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शहर में तुरंत नाकाबंदी की गई, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।
हालांकि, अभी लूट का सटीक आकलान नहीं हो सका है। मौके पर पहुंची पुलिस सारी जानकारी जुटा रही है। दुकान मालिक से पूछताक्ष की जा रही है। वहीं लूट की वारदात से आसपास के दुकानदारों और मौजूद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वारदात से लोग दहशत में हैं।
वारदात को अंजाम देने वाले 2 लुटेरे थे
बताया जा रहा है कि, लूट की यह पूरी वारदात गोहाना रोड पर सदर थाना के पास की है। जहां यूनीक ज्वेलरी शॉप को लुटेरों ने निशाना बनाया। दो लुटेरे बाइक पर आए और दुकान के अंदर दाखिल हुए। इसके बाद दुकान मालिक पर पिस्तौल तान दी और कहा कि, वह सारा कैश और सोना-चांदी उन्हें दे दे। जब दुकान मालिक ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने गोली मारने की धमकी दी। इस बीच उन्होंने दुकान मालिक के सिर पर पिस्तौल दे मारी और लहूलुहान कर दिया। इसके बाद वह दुकान से कैश, सोना-चांदी ले उड़े। उनके जाने के बाद दुकान मालिक ने बाहर आ कर शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।