चंडीगढ़, 18 अक्टूबर – इस वक्त की बडी खबर सामने आ रही है कि : आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत मिली हैं। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत मिल गई हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत दी हैं। सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को श्वष्ठ ने गिरफ्तार किया था।
हालांकि 26 मई 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दी थी। लेकिन 18 मार्च 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद सत्येंद्र जैन को एक बार फिर तिहाड़ जेल जाना पड़ा। अब जमानत के बाद सत्येंद्र जैन की रिहाई की रास्ता साफ हो गया हैं।
हाइलाइट्स
- जैन को 50,000 रुपये का निजी मुचलका भरना होगा, देश से बाहर नहीं जा सकेंगे
- कोर्ट ने लंबी हिरासत का हवाला देते हुए जमानत दी, वह 18 महीने तक जेल में रहे
- ED ने जमानत का विरोध किया, कोर्ट ने मुकदमे की प्रक्रिया में देरी का जिक्र किया