पंजाब के संगरूर जिले के हरकृष्णपुरा गांव में 21 साल की नवनीत कौर ने इतिहास रच दिया है. गांव वालों के कहने पर उन्होंने चुनाव लड़ा और 21 साल की उम्र में गांव की सबसे कम उम्र की सरपंच बन गईं. पंजाब के संगरूर जिले के हरकृष्णपुरा गांव में 21 साल की नवनीत कौर गांव की सबसे कम उम्र की सरपंच बनी हैं. नवनीत बारहवीं कक्षा के बाद पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती थीं लेकिन गांव के लोगों की अपील के कारण वह गांव की सरपंची का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में आ गईं. उन्हें गांव के 415 में से 354 वोट मिले.
नवनीत ने कहा कि मेरा गांव विकास कार्यों में काफी पिछड़ा है, अगले पांच साल में मैं अपने गांव का नाम रोशन करूंगा। 17 साल की उम्र में नवनीत की मां उन्हें छोड़कर चली गईं, जिसके बाद नवनीत ने घर का सारा काम, खेती, ट्रैक्टर चलाना और पशुधन की देखभाल की।