आज सुप्रीम कोर्ट में CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने NEET याचिकाओं पर सुनवाई की है. इस पीठ का नेतृत्व भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और दो अन्य न्यायाधीश जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा कर रहे थे. सीजेआई ने कहा है कि याचिकाकर्ता की ओर से पेश सभी वकील इस बात पर अपनी दलीलें पेश करेंगे कि दोबारा परीक्षा क्यों होनी चाहिए और केंद्र तारीखों की पूरी सूची भी देगा और हम इस मामले को गुरुवार को सुन सकते हैं. सीबीआई भी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर सकती है.
बता दें कि आज कोर्ट में कुल 38 याचिकाओं पर सुनवाई हुई है. इनमें से 34 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने दायर की हैं, जबकि 4 याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने लगाई हैं.
कोर्ट ने NTA से पूछे ये सवाल
- नीट पेपर लीक कब हुआ?
- पेपर लीक का माध्यम क्या था? ये कैसे फैलाया गया?
- एग्जाम टाइम और पेपर लीक होने के समय में कितना अंतर रहा?
- किन शहरों, सेंटर्स पर लीक हुआ, ये पता करने के लिए एटीए ने क्या कदम उठाए?
- पता लगाने के लिए कौन सा माध्यम चुना?
- अब तक कितने स्टूडेंट्स की लाभार्थी के रूप में पहचान हो पाई है?