लुधियाना में शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा पर कातिलान हमला हुआ है। वारदात सिविल अस्पताल के बाहर हुई। निहंग वेश में आए चार आरोपियों ने तेजधार हथियारों से गोरा पर वार किया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के वक्त संदीप थापर गोरा गनमैन के साथ सिविल अस्पताल में चलने वाले संवेदना ट्रस्ट के प्रधान रविंदर अरोड़ा की पुण्यतिथि समागम में शामिल होने गए थे. उसी दौरान उन पर यह हमला किया गया.
शिवसेना नेता राजीव टंडन ने कहा कि शनिवार को हम विरोध स्वरूप लुधियाना बंद करेंगे और अगर संदीप थापर को कुछ हुआ तो हम पंजाब बंद का आह्वान करेंगे. वहीं, लुधियाना में डीएमसी अस्पताल के बाहर शिवसेना नेताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की क्योंकि अस्पताल में अन्य मरीज भी भर्ती हैं.